इमरजेंसी लैंडिंग: हैलीकॉप्टर गांव में उतरा तो बना गांववालों के लिये कौतूहल

-सरसावा एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी, सुरक्षित लैंडिंग कराई, रामपुर मनिहारन क्षेत्र के कल्लरपुर गांव में खेत मे उतरा

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गांव से खबर आई है। यहां सरसावा एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लेंडिंग कराई गई। खेत मे हेलीकॉप्टर उतरने की खबर के बाद आसपास के गांव के कौतूहल मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुच गए। जिसके बाद फोर्स तैनात करनी पड़ी।

फोटो: साभार गूगल

पायलट ने बिना देर किये खाली खेत में उतारा हैलीकॉप्टर

एयर फोर्स सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को सरसावा एयरफोर्स के कुछ हेलीकॉप्टर अपनी नियमियत उड़ान पर थे। जिनमें से एक हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने देर न करते हुए खाली खेत मे हेलीकॉप्टर की सेफ लेंडिंग करा दी। रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र के गांव कल्लरपुर गुर्जर में हेलीकॉप्टर को उतारा गया। साथ ही एयर ट्रैफिक कन्ट्रोल को भी इसकी सूचना दी। जिसके बाद दूसरा हेलीकॉप्टर पुर्जे लेकर मौके पर पहुंच गया। एयर फोर्स के इंजीनियर हेलीकॉप्टर की मरम्मत में जुट गए।