मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिका गुरुवार को प्रदर्शन करने के लिए हजरतगंज पहुंचे। मुख्यमंत्री आवास के घेराव करने के लिए शिक्षक-शिक्षिका जाना चाह रहे थे। संविदा समाप्ति को लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रदर्शन किया।
शासनादेश द्वारा के.जी.बी.वी के शिक्षक शिक्षिकाओं की संविदा समाप्ति और उससे उत्पन्न विसंगतियों के संबंध में प्रदर्शन किया। हजरतगंज में पुलिस ने इनको रोक लिया और गिरफ्तार करके इको गार्डन भेजा। 14 साल से ऊपर से काम कर शिक्षकों को बाहर किये जाने से हैं नाराज। जिस पद पर काम कर रहा है संविदाकर्मी उसी पर काम करें। तीन हजार लोगों की नौकरी जा रही है।

Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine