महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच लगी धारा 144, एकनाथ शिंदे को लगा बड़ा झटका

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है. डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. जिसके बाद एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका लगा है.

शनिवार दोपहर के बाद सीएम उद्धव ठाकरे CM Udhav Thackeray शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए. ठाकरे बहर पहलू पर खुद मंथन के लिए उतर रहे हैं. इससे पहले गुवाहाटी में मौजूद शिंदे गुट ने नई पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं.

मुंबई में धारा 144 लागू

वहीं. शिवसेना के बागी विधायक तानाजी के कार्यालय पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की. इसके जानकारी के बाद तानाजी सावंत ने ट्वीट कर कहा कि समय आने पर जैसे को तैसा जवाब दिया जाएगा. अभी समय़ नहीं आया है. राजधानी मुंबई में पुलिस प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है.

गुवाहाटी में बैठक शुरू

दूसरी ओर, गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों के गुट की बैठक शुरू हुई. यहां शिवसेना के 38 बागी विधायक जबकि 10 निर्दलीय बैठक में मौजूद रहे. फिलहाल, बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हो रही है, इस संबंध में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है.

आपातकाल की 47वीं बरसी पर गरजे अमित शाह, आज तक देश को बार-बार सरकारी जुल्म की याद दिलाता…

शिंदे के समर्थन में नारेबाजी

ठाणे में शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे के समर्थक उनके आवास पर पहुंचे. समर्थक शिंदे के घर के बाहर उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. समर्थकों के हाथ में पार्टी का झंडा और शिंदे के समर्थन में नारा लिखा गया पोस्टर बैनर है.