पश्चिम बंगाल और झारखंड के कोयलांचल क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी और तस्करी के गैरकानूनी कारोबार के सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला और उसके सहयोगी विनय गोयल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्राथमिकी दर्ज की है। दोनों के खिलाफ रांची में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का लगाया आरोप
कोयला तस्करी के मामले में लाला के खिलाफ 2007 से 2011 के बीच धनबाद और बोकारो में कुल 13 प्राथमिकियां दर्ज हैं। ईडी ने अपनी प्राथमिकी में इन सभी 13 कांडों को आधार बनाया है। लाला पर फर्जी दस्तावेज के सहारे कोयला चोरी करने का आरोप है। ईडी ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि दोनों ही आरोपियों ने अवैध तरीके से कोयले की तस्करी से मनी लॉन्ड्रिंग की है।
अनूप मांझी उर्फ लाला पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, जबकि अनिल गोयल धनबाद का रहने वाला है। वर्ष 2011 में पहली बार अनिल गोयल के साथ कोयला तस्करी में लाला का नाम सामने आया था। इस मामले में बोकारो के नवाडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़ें: नंदीग्राम : मतदान में धांधली का आरोप पर प्रशासन की जांच पूरी, आयोग को सौंपी रिपोर्ट
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही मांझी से सीबीआई की टीम ने आठ घंटे तक पूछताछ की थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर पर छह अप्रैल तक रोक लगा कर रखी है जिसकी वजह से वह जांच अधिकारियों के सामने हाजिर हो रहा है। उसके पहले चार महीने तक वह फरार था।