दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर पर चला ईडी का चाबुक, जब्त किया फ़्लैट

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर पर शिकंजा कसते हुए मुंबई में उसका फ्लैट जब्त कर लिया है। 2017 में ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल में इब्राहिम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। यह संपत्ति कथित तौर पर जबरन वसूली के जरिए हासिल की गई थी।

ईडी ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और उसके साथियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठाणे में एक फ्लैट जब्त किया है। कावेसर के नियोपोलिस टॉवर में स्थित यह फ्लैट मार्च 2022 से अस्थायी रूप से कुर्क था।

2017 में दर्ज हुआ मामला

जांच के दौरान पता चला कि यह संपत्ति जबरन वसूली के जरिए अर्जित की गई थी। साल 2022 में पूछताछ के बाद कई जगहों पर ईडी की ओर से कार्रवाई की गई थी। साल 2017 में ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने मामला दर्ज किया था।

व्यवसायी से संपत्ति और पैसा बरामद

खुलासा हुआ कि इकबाल कासकर और उसके साथी मुमताज शेख और इसरार सईद ने कई कारोबारियों से संपत्ति और पैसे की उगाही की थी। बिल्डर पर मुमताज शेख के नाम पर संपत्ति दर्ज करने का दबाव बनाया गया था। इस संपत्ति की कीमत करीब 75 लाख रुपये थी।

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार मामले में शेख हसीना के खिलाफ जांच शुरू, लगा परमाणु संयंत्र में पांच अरब डॉलर के गबन का आरोप

2022 में ही जांच एजेंसी ने पीएमएलए के तहत चार्जशीट दाखिल की थी, जो ठाणे पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर पर आधारित थी। इसमें जबरन वसूली से लेकर कई गंभीर आरोप शामिल थे।