सूबे के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बुधवार को लोहिया अस्पताल में नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया। यह यूनिट पीपीपी मॉडल पर डीसीडीसीसी डायलिसिस यूनिट द्वारा स्थापित की गई है। मंत्री वर्मा ने बताया कि डायलिसिस यूनिट जिले के समस्त गुर्दे के रोगियों के लिए डायलिसिस सुविधा निशुल्क उपलब्ध करायेगी।

इसमें आने वाले समस्त खर्चे को राज्य सरकार वहन करेगी। यूनिट में भर्ती होने वाले मरीजों को आकस्मिक चिकित्सा एवं रक्त की उपलब्धता रक्तकोष विभाग एवं इमरजेंसी विभाग लोहिया अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। श्री वर्मा ने जिले के समस्त बाशिंदों से सरकार द्वारा शुरु कराई गई डायलिसिस यूनिट का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।
उन्होंने बताया कि मरीज किसी भी तरह की परेशानी होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं डायलिसिस यूनिट प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं। मालूम हो कि यह डायलिसिस यूनिट 70 लाख रुपयों की लागत से तैयार हुई है ।इसमें 06 हीमो डायलिसिस मशीनें लगाई गई है ।जो प्रतिदिन 06 नए मरीजों के डायलिसिस किए जाने में उपयोग की जाएंगी।
डायलिसिस यूनिट की सुविधा सभी दिन उपलब्ध कराई जाएगी ।डायलिसिस कराने के लिए मरीजों को ओपीडी एवं इमरजेंसी विभाग से पर्चा बनवाकर डायलिसिस यूनिट से सीधे संपर्क करना होगा। डायलिसिस यूनिट का मोबाइल नंबर 89299 46741 है। ईमेल farrukhabad@ dcdc.c0.in डीसी डीसी com.in है या वेब साइट wwwdcdc..Co.in पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
नवाब मलिक ने भाजपा पर लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा- दागदार अधिकारियों को….
समस्त दबा एवं उपकरणों आदि का खर्चा यूनिट खुद वहन करेगी। कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर,नगर विधायक मेजर सुनील दत्त, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटीक,डीएम सीडीओ सीएमएस सीएमओ आदि मौजूद रहें।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine