ग्रीन लाइन मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही बड़ा तोहफा मिलने वाला है। डीएमआरसी पिंक लाइन को ग्रीन मेट्रो लाइन से पंजाबी बाग में जोड़ने वाली है। इसका काम तेजी से चल रहा है, लेकिन इसमें दो महीने का समय लग सकता है। इसके चलते ग्रीन मेट्रो के परिचालन समय में सुबह और रात को किया गया बदलाव आगामी 15 जनवरी तक जारी रहेगा। पहले इस बदलाव को 30 सितंबर तक के लिए घोषित किया गया था।

डीएमआरसी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो ग्रीन लाइन पर एक नई इंटरचेंज फैसिलिटी शुरू करने वाली है। इसके लिए ग्रीन लाइन पर पंजाबी बाग में हाल्ट प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। यहां ग्रीन लाइन और पिंक लाइन आपस में मिलेंगी। इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है। यहां पर 18 जून से लेकर 30 सितंबर तक हाल्ट तैयार करने का काम होना था, लेकिन इसकी समय अवधि बढ़ गई है। अब यह काम आगामी 15 जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है।
इस वजह से ग्रीन लाइन मेट्रो के समय में किया गया बदलाव आगामी 15 जनवरी तक जारी रहेगा। दिल्ली मेट्रो में ऐसा पहली बार हो रहा है जब स्टेशनों के बीच में हाल्ट बनाया जा रहा है। इसके जरिए पहले से चल रही दो मेट्रो लाइन को कनेक्ट किया जाएगा ताकि यात्री एक लाइन से दूसरी लाइन में हाल्ट स्टेशन के जरिए जा सकें। यहां पर किसी भी तरह की टिकट की सुविधा नहीं होगी। यहां केवल यात्री उतर कर दूसरे मेट्रो में जा सकेंगे।
इस प्लेटफार्म को कनेक्ट करने के लिए 230 मीटर लंबा फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा जो पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन को ग्रीन लाइन से जोड़ेगा। यह प्लेटफॉर्म 155 मीटर लंबा होगा जिस पर दो बड़ी लिफ्ट लगाई जाएंगी, जिनमें प्रत्येक में 26 यात्री आ सकते हैं। इसके अलावा सीढ़ियों की भी व्यवस्था रहेगी। अभी के समय में ग्रीन लाइन और पिंक लाइन के बीच किसी प्रकार की कनेक्टिविटी नहीं है। इसके जुड़ने से बहादुरगढ़, बाहरी दिल्ली, मुंडका, नांगलोई आदि क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा।
15 जनवरी तक का टाइम टेबल
ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक सोमवार से शनिवार तक चलेगी। पहली मेट्रो सुबह सात बजे जबकि अंतिम रात नौ बजे मिलेगी। रविवार को ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक सुबह आठ मिलेगी जबकि अंतिम रात नौ बजे मिलेगी। इसी क्रम ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर सोमवार से शनिवार तक पहली ट्रेन सुबह 7.18 बजे मिलेगी, जबकि अंतिम 9.10 बजे मिलेगी।
वहीं, रविवार को ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर तक पहली ट्रेन सुबह 8.18 बजे मिलेगी, जबकि रात को 9.10 की होगी। वहीं इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह तक की सफर की बात करें तो यह सोमवार से शनिवार तक सुबह 7.25 बजे मिलेगी, जबकि अंतिम ट्रेन रात 9.30 बजे की होगी।
ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल के माता पिता 4 दिसंबर को आएंगे अजमेर
रविवार को इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह का सुबह का समय 8.25 बजे किया गया है, जबकि रात की अंतिम मेट्रो रात 9.30 बजे मिलेगी। अब बात करें कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह की तो सोमवार से शनिवार तक सुबह की पहली मेट्रो 7.25 बजे की है, वहीं रात की अंतिम मेट्रो का समय रात 9.30 बजे किया गया है। रविवार को सुबह 8.25 बजे कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह की पहली ट्रेन चलेगी, जबकि रात में अंतिम ट्रेन रात 9.30 बजे मिलेगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine