लखनऊ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए दोपहर 3 बजे से मैच समाप्त होने तक शहीद पथ पर रोडवेज बसों समेत सभी भारी और कॉमर्शियल वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही शहीद पथ और उसकी सर्विस रोड पर ई-रिक्शा और ऑटो भी नहीं चल सकेंगे। हालांकि निजी कारों और टैक्सी सेवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
मैच के दौरान सिटी बसें शहीद पथ पर हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी और सड़क की दाईं लेन से गुजरेंगी। अर्जुनगंज की ओर से आने वाले ई-रिक्शा और ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112 और मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क से सवारी उतारेंगे, इसके बाद जी-20 तिराहे के रास्ते गोमतीनगर की ओर जाएंगे।
ओला-उबर पर भी पाबंदी
ओला, उबर और अन्य किराये की टैक्सियां हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर न तो सवारी बैठाएंगी और न ही उतारेंगी।
पार्किंग की व्यवस्था
वाहन पास रखने वाले दर्शक अहिमामऊ से एचसीएल की ओर जाकर वाटर टैंक तिराहा होते हुए प्लासियो मार्ग से चिन्हित पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे। जिनके पास पास नहीं है, उन्हें भी इसी रूट का इस्तेमाल करना होगा।
तीन सुपर जोन में बंटी सुरक्षा
स्टेडियम को तीन सुपर जोन, छह जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है। एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सुपर जोन की जिम्मेदारी एसपी, जोन की एडिशनल एसपी और सेक्टर की जिम्मेदारी डिप्टी एसपी को दी गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार ने बताया कि डिजिटल टिकट मान्य नहीं होंगे।
यातायात व पार्किंग नियम
- शहीद पथ और स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन 17 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से मैच समाप्ति तक लागू रहेगा।
- स्टेडियम के अंदर और बाहर केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
- P1: मीडिया और नॉर्थ हॉस्पिटैलिटी पास धारकों के लिए।
- P2: साउथ हॉस्पिटैलिटी मेहमानों के लिए।
- P3 और P3A: वीआईपी और टीम मालिकों के वाहनों के लिए आरक्षित।
स्टेडियम में प्रवेश के गेट
- गेट नंबर 1 और 2: नॉर्थ पवेलियन और जनरल स्टैंड।
- गेट नंबर 3: वीआईपी, खिलाड़ी और साउथ हॉस्पिटैलिटी पास धारक।
- गेट नंबर 4 और 5: साउथ पवेलियन, प्रेसिडेंशियल गैलरी और सामान्य दर्शक।
भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
- कमता से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर, रायबरेली और कानपुर रोड जाने वाले वाहन कमता तिराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, समतामूलक चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग और बाराबिरवा चौराहा होते हुए किसान पथ से जाएंगे।
- रायबरेली रोड और कैंट रोड से आने-जाने वाले बड़े वाहन मोहनलालगंज या तेलीबाग के रास्ते किसान पथ का इस्तेमाल करेंगे।
- कमता शहीद पथ तिराहा से अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट या पुलिस मुख्यालय जाने की अनुमति नहीं होगी।
स्टेडियम में ये सामान प्रतिबंधित
- पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक, जूस, शराब और किसी भी तरह का भोजन।
- सिक्के, लाइटर, माचिस, सिगरेट और बीड़ी।
- पावर बैंक, हेडफोन, ईयरफोन और दूरबीन।
- हेलमेट, बैग, बड़े पर्स और आपत्तिजनक नारे लिखे बैनर-झंडे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine