पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी उम्मीदवार दीपक हाल्दर पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके साथ आठ बीजेपी कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं।
बीजेपी उम्मीदवार से कुछ लोगों ने की मारपीट
बताया गया कि शुक्रवार को तीसरे चरण के चुनाव के लिए डायमंड हार्बर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार दीपक हाल्दर प्रचार करने निकले थे। इसी दौरान उन पर जानलेवा हमला हुआ। बीजेपी ने इस हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस समर्थकों को जिम्मेदार बताया है।
बीजेपी उम्मीदवार दीपक हलदर ने बताया कि जब वह चुनाव प्रचार से लौट रहे थे, कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट कर दी। हलदर को डायमंड हार्बर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीजेपी के अनुसार इस हमले में आठ समर्थकों के भी घायल होने की सूचना हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के विरोध में बीजेपी समर्थकों इलाके में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी को लेकर अमित शाह ने किया बड़ा दावा, पूछा तीखा सवाल
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी उम्मीदवार टीएमसी से नाता तोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने उन्हें डायमंड हार्बर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। हाल्दर ने तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व पर लोगों के लिए काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए सत्तारूढ़ पार्टी छोड़ी थी। वे दो बार विधायक रह चुके हैं।