ममता बनर्जी को लेकर अमित शाह ने किया बड़ा दावा, पूछा तीखा सवाल

बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच एक सियासी लड़ाई छिड़ी हुई है। इसी सियासी लड़ाई के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बाद फिर सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है। दरअसल, अभी बीते हुए हुए सूबे की सबसे वीआईपी सीट नंदीग्राम को लेकर उन्होंने बड़ा दावा पेश किया है।

अमित शाह ने ममता पर किया तीखा हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिला अंतर्गत सीतलकुची में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में तय हो गया है कि ममता बनर्जी चुनाव हार रही हैं।

शुक्रवार को शाह ने कहा कि गुरुवार को नंदीग्राम में तय हो गया है कि वहां दीदी चुनाव हार रही हैं। बाद में उनके सलाहकार ने पूछा कि दीदी अब कहां से लड़ोगी। उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के अलावा कहीं से भी लड़ा दो, उत्तर बंगाल वाले मुझे नहीं जीताने वाले।

अमित शाह ने कहा कि उत्तर बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा हुई है, आप एक बार नरेन्द्र मोदी को मौका दो, उत्तर बंगाल से इस राजनीतिक हिंसा को भाजपा हमेशा के लिए समाप्त कर देगी।

यह भी पढ़ें: चुनावी महासंग्राम के बीच बीजेपी प्रत्याशी की कार में मिली ईवीएम, हमलावर हुई कांग्रेस

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं और लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने दावा किया कि बंगाल से इस बार ममता बनर्जी की विदाई तय है और भाजपा राज्य में 200 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।