चुनावी महासंग्राम के बीच बीजेपी प्रत्याशी की कार में मिली ईवीएम, हमलावर हुई कांग्रेस

असम में जारी विधानसभा चुनाव के बीच शुक्रवार को सूबे में उस वक्त हलचल तेज हो गई जब करीमगंज जिले में एक कार से ईवीएम बरामद हुई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस बोलेरो कार से ईवीएम बरामद हुई है वह पाथरकांडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है। इस घटना के बाद से बीजेपी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार का वीडियो ट्वीट किया है।

ईवीएम मिलने से मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि जब इस कार से ईवीएम बरामद की गई, उस वक्त कार में चुनाव आयोग का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। इस मामले पर सख्त कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने चार मतदान अधिकारियों को निलंबित तो कर ही दिया है, साथ ही इस मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज की है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को मामले की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश भी सुनाया है।

इस मामले को लेकर डीएम ने चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट भी सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि पोलिंग पार्टी की गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो गई थी, इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने रास्ते से गुजर रही एक गाड़ी को जिला मुख्यालय पहुंचाने का आग्रह किया, गाड़ी उनको ला रही थी, पोलिंग पार्टी को शुरुआत में जानकारी नहीं थी कि जिस गाड़ी में वो लिफ्ट ले रहे हैं, वह बीजेपी विधायक और मौजूदा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार की गाड़ी है, बीजेपी विधायक कृष्णेंदु पाल की पत्नी के नाम पर गाड़ी दर्ज है।

यह भी पढ़ें: सेना ने लिया बीजेपी नेता के घर पर हुए हमले का बदला, ढेर हुए तीन खूंखार आतंकी

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि लिफ्ट लेकर जब बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी से पोलिंग पार्टी लौट रही थी तभी स्थानीय लोगों ने इनको देख लिया और गाड़ी रोक दी, पोलिंग पार्टी के सदस्यों को स्थानीय लोगों ने गाड़ी से निकाल दिया और भीड़ हिंसात्मक भी होने लगी, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ईवीएम सही सलामत है, उसका सील भी नहीं टूटा है, यह वोटिंग में इस्तेमाल हुई थी। चुनाव आयोग को जिला निर्वाचन अधिकारी से दूसरी और विस्तृत रिपोर्ट का भी इंतजार है।

उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस पर सवाल उठा दिया है। ट्वीट में वीडियो टैग किया और पूछा कि जब भी किसी निजी गाड़ी में ईवीएम मिलती है तो वो बीजेपी नेता की ही क्यों होती है। बवाल बढ़ा तो चुनाव आयोग ने विस्तृत रिपोर्ट तलब कर ली। जिला निर्वाचन अधिकारी यानी डीएम से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांग ली गई है।