मुख्यमंत्री से न्याय मांगने पहुंची मृतक पुजारी की बेटियां, पुलिस ने रोका

लखनऊ। पिता की हत्या के बाद बेटियों ने गुरुवार को न्याय की आवाज उठाई। पीड़ित परिवार ने सरदार सरदार पटेल प्रतिमा पर पहुंचकर किया प्रदर्शन। मृतक झंडेस्वर महादेव मंदिर में पुजारी का करता था काम। काकोरी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुजारी की कर दी गई थी हत्या। पीड़ित परिवार का आरोप है कि काकोरी पुलिस ने हल्की धारा लगाकर दर्ज किया मुकदमा। पुलिस ने इनको रोका और हजरतगंज से हटाया।

पीड़ित परिवार का कहना है ग्राम प्रधान व प्रधान पति ने पुलिस से मिलकर गलत मुकदमा उन पर लगवा दिया था। पीड़ित परिवार की मांग है मुकदमा हटाया जाए ग्राम बधाई खेड़ा में खसरा संख्या 558 का पट्टा किया जाए। मृतक पुजारी के बच्चों के भरण-पोषण के लिए सरकार 25 लाख का मुआवजा दें।