हेयर फॉल से लेकर डैंड्रफ तक, बालों की इन 5 समस्याओं में बेहद असरदार है करी पत्ता

खाने में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें हमारी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। खाने का स्वाद बढ़ाने वाली ये चीजें हमारी त्वचा और बालों के लिए भी काफी लाभदायक होती है। इन्हीं चीजों में से एक करी पत्ता न सिर्फ खाने का स्वाद और इसकी सुगंध बढ़ाता है,बल्कि हमारे बालों को भी कई तरह से फायदा पहुंचाता है। एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर करी पत्ता में आयरन, कैल्शियम, मैग्नीश्यम, फॉस्फोरस और विटामिन बी और सी की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है। यह सभी पोषक तत्व हमारे बालों के लिए काफी गुणकारी होते हैं। अगर आप भी बालों जुड़ी समस्याओं जैसे डैंड्रफ, बालों का झड़ना आदि से परेशान हैं, तो करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं करी पत्ता से बालों को होने वाले फायदों के बारे में-

बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद

अगर आप अपने बालों को बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। करी पत्ता बंद हेयर फॉलिकल्स को खोलने में मदद करते हैं, जिससे स्कैल्प को सांस लेने का मौका मिलता है। इससे हेयर ग्रोथ अच्छी होती है। इसके लिए कुछ करी पत्तों के साथ बराबर मात्रा में मेथी के पत्ते और एक आंवला मिलाकर पीस लें। चाहें तो आंवला पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इस मिश्रण में आधा चम्मच पानी मिलाकर इस पेस्ट को आधे घंटे तक बालों में लगाएं और फिर सिर धो लें।

डैंड्रफ में असरदार

डैंड्रफ एक आम हेयर प्रॉब्लम है, जिससे कई लोग अक्सर प्रभावित रहते हैं। खासकर सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए आप एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर करी पत्ता का उपयोग कर सकते हैं। मुट्ठीभर करी पत्तों को पीसकर इसमें दो चम्मच दही मिलाकर सिर पर लगाएं। अब 15 से 20 मिनट बाद बालों को धो लें।

हेयर डैमेज में लाभदायक

अगर आप रूखे और बेजान वालों की समस्या से परेशान हैं, तो इसमें भी करी पत्ता मददगार साबित होगा। एक कटोरी में नारियल तेल में कुछ करी पत्ते डालकर गर्म करें। जब पत्ते काले हो जाएं, तो गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें। अब इस तेल को गुनगुना कर नहाने के एक घंटा पहले सिर की मालिश करें और फिर हेयर वॉश कर लें।

हेयर फॉल को रोके

धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से इन दिनों हेयर फॉल एक आम समस्या बन गई है। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने में भी करी पत्ता सहायक साबित होगा। इसके लिए करी पत्ते और मेथीदाने को नारियल के तेल अच्छे से पकाएं। अब इस तेल से हफ्ते में एक बार सिर की मसाज करें और एक से डेढ़ घंटे बाद बालों को धोएं। चाहें तो इसे रातभर लगाकर भी सो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फेसबुक यूजर्स हैं तो सावधान! इन कामों से आपको हो सकती है जेल

बालों को बनाएं चमकदार

बालों की मजबूती के लिए अमीनो एसिड बेहद जरूरी होता है। करी पत्ता में अमीनो एसिड होने की वजह ये यह बालों के लिए फायदेमंद है। साथ ही करी पत्ते की मदद से आप अपने बालों का प्राकृतिक चमक वापस पा सकते हैं। नारियल के तेल को गर्म कर इसमें मुठ्ठीभर करी पत्ता पकाएं। अब ठंडा होने पर इस तेल को छानकर रखें और फिर इसे बालों में लगाएं।