देश ने दी शहीद बेटे को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर। कल कुपवाड़ा के नौगाम में संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में अपनी जान गंवाने वाले राइफलमैन शुभम शर्मा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में पहुंचा। शहीद को श्रद्धांजलि देने पूरा गांव तिरंगे लेकर पहुंचा। लोगों ने शहीद के अमर रहने के नारे लगाए। लोगों ने पाकिस्तान काे करारा जवाब देने की भारत सरकार से मांग की।

फोटो: साभार गूगल

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से कायराना हरकतें जारी हैं। गुरुवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने प्रदेश के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उनकी ओर से मोर्टार दागे गए और अन्य हथियारों से गोलीबारी की गई। इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए थे, साथ ही चार घायल भी हो गए। चारों घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।