प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनेशन का ड्राई रन, फाइनल अभियान 11 से

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर ड्राई रन का फाइनल अभियान 11 जनवरी, 2021 को पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर सख्त हुआ SC, मोदी सरकार दिया सिर्फ दो सप्ताह का समय

उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कमी को पहले से ही दूर कर लिया जायेगा। इसके साथ ही वैक्सीन भण्डारण, सुरक्षा आदि की व्यवस्था की जा रही है तथा वैक्सीन आने के बाद तय लक्षित समूहों को लगाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग सावधानी बरतें।

प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनेशन का ड्राई रन, फाइनल अभियान 11 से

 मास्क का निरन्तर उपयोग करें, हाथ धोते रहें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु सर्विलांस का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनसंख्या में से लगभग पौने 18 करोड़ परिवार तक पहुंचकर हालचाल जाना गया है अथवा उनका कोविड टेस्ट कराया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट उत्तर प्रदेश में किये जा रहे है। प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनेशन का ड्राई रन, फाइनल अभियान 11 से।

यह भी पढ़ें: हैप्पी थिकिंग लैब बढ़ा देगी छात्रों में सकारात्माक उर्जा, पढ़ाई का तनाव होगा बहुत कम

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल

पिछले वर्ष दिसम्बर, 2019 से इस वर्ष दिसम्बर, 2020 में प्रदेश सरकार को विभिन्न स्रोतों से राजस्व में 2500 करोड़ रूपये की बढ़ोत्तरी हुयी है। नवनीत सहगल ने बताया कि संक्रमण कम होने से औद्योगिक गतिविधियां तेजी से सामान्य हो रही हैं। युवाओं के लिए मिशन रोजगार चलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार में लगाने की एक मुहिम चला रही है। इसी क्रम में सरकारी नौकरियों में नियुक्तियों में तेजी लाई जा रही है। प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनेशन का ड्राई रन, फाइनल अभियान 11 से।

उन्होंने बताया कि सभी आयोगों, विभागों, निगमों, परिषदों को कहा गया है कि उनके यहां जितनी रिक्तियां हैं उनकों भरने के लिए प्रक्रिया शीघ्र की जाय। इसी क्रम में बैंकों से समन्वय किया जा रहा है। नवनीत सहगल ने बताया कि किसान कल्याण मिशन विकास खण्डों में चलाया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में 06 जनवरी, 2021 को 303 विकास खण्डों में किसान कल्याण मिशन चलाया गया।