नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरने में लगे हुई है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कोविड-19 के प्रभाव को कम करने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस हफ्ते देश में संक्रमितों की संख्या 10 लाख को पार कर जाएगी।
राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘इस हफ्ते हमारे देश में आंकड़ा 10 लाख पार कर जाएगा।’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक खबर का लिंक भी साझा किया है, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अगर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कोरोना वायरस की महामारी बद से बदतर होती जाएगी।
इससे पहले भी राहुल मोदी सरकार को कोविड-19 प्रबंधन और अस्पतालों में कुप्रबंधन के लिए जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। बीते सोमवार राहुल ने देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर केंद्र से सवाल किया था। उन्होंने पूछा था कि क्या कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine