असम विधानसभा चुनाव ख़त्म हो चुका है। अब इस चुनाव में हिस्सा लेने वाले राजनीतिक दलों को चुनावी नतीजे का इन्तजार है। इस चुनावी नतीजे से पहले कांग्रेस ने अपने सहयोगी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रत्याशियों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए नायाब चाल चली है। दरअसल, कांग्रेस ने शुक्रवार को AIUDF के सभी प्रत्याशियों को फ्लाईट ने जयपुर शिफ्ट कर दिया है।

AIUDF प्रत्याशियों को एयरपोर्ट कर किया गया रिसीव
एक न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, असम विधानसभा चुनाव में AIUDF के कई उम्मीदवार आज जयपुर शिफ्ट कर दिए गए हैं। वहीं, कुछ और कांग्रेस उम्मीदवारों को भी जल्द ही जयपुर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इन विधायकों की व्यवस्था फेयरमाउंट होटल में की गई है। यह एक एहतियाती कदम है, जो महाजोत गठबंधन द्वारा उठाया गया है।
बताया जा रहा है कि इन AIUDF के इन प्रत्याशियों को मुख्य सचेतक महेश जारी तथा विधायक रफीक खान ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया। जानकारी के अनुसार, आगामी 2 मई तक सभी प्रत्याशी जयपुर में ही रहेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को दी है। संभावना है कि इसके साथ ही केरल के विधायक प्रत्याशियों को भी चुनाव परिणाम से पहले शिफ्ट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत-कजाकिस्तान के बीच लिखी गई दोस्ती की नई दास्तां, प्रगाढ़ हुए द्विपक्षीय संबंध
हालांकि इस पूरी प्रक्रिया को पूरी तरीके से सीक्रेट रखा गया है। इंडिगो विमान से करीब 22 लोग जयपुर पहुंचे हैं। इसमें कुछ पूर्व विधायक भी शामिल हैं। असम के चुनाव में 20 सीटों पर AIUDF ने कांग्रेस सहयोगी दल के तौर पर उम्मीदवार उतारे थे।
आपको बता दें कि हाल ही में 6 अप्रैल को असम में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान सम्पन्न हुआ है और आने वाले दो-मई को विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine