गुना मामले पर कांग्रेस ने गठित की जांच कमेटी, नरोत्तम मिश्रा ने उठाए सवाल

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस द्वारा दलित किसान परिवार के साथ मारपीट के मामले में राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। सीएम शिवराज ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत गुना कलेक्टर और एसपी को हटा दिया था। वहीं कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए अपने स्तर पर घटना की जांच करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है।

यह समिति आज (शुक्रवार को) गुना जाएगी और अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी। इस जांच रिपोर्ट के बाद कांग्रेस इस घटना पर आगे की रणनीति बनाएगी। कांग्रेस द्वारा समिति का गठन किए जाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि हम कोरोना महामारी पर नियंत्रण में जुटे हैं और कांग्रेस झूठ और फरेब की राजनीति में जुटी है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश तक के कांग्रेस नेता भ्रामक ट्वीट करके प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। जांच दल गुना भेज रहे हैं जबकि सबको पता है कि रिपोर्ट क्या आने वाली है? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुना घटना पर कांग्रेस की जांच कमेटी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमे मालूम है कांग्रेस की क्या रिपोट आएगी?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जांच कमेटी हमारी बुराई ही करेगी। कांग्रेस सिर्फ ट्वीट पर ही राजनीति करेगी। कोरोना काल मे कंग्रेस स्तरहीन राजनीति से बाज नही आ रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा के कांग्रेस के कार्यकाल में ऐसी कई घटना हुआ है, इस पर कांगेस को पहले जबाब देना चाहिए। कांग्रेस ने अपने डेढ साल के कार्यकाल में माफिया के आड़ में अपनी दुश्मनी निकालते रहे।

गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय शिवपुरी में एक महिला के साथ दबंग लोगों ने आत्याचार किया, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नही हुई। जबकि हमारे मुख्यमंत्री ने जानकारी मिलते ही कलेक्टर एसपी को हटा दिया था। कांग्रेस ने अपने शासन काल मे इस तरफ की किसी भी घटना पर कार्यवाही नही की और हमने गुना मामले में बड़ी कार्रवाही की।

बतातें चले कि प्रदेश में होने 25 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में से 3 सीटे गुना से भी है। ऐसे में कांग्रेस उपचुनाव को देखते हुए पूरे घटनाक्रम को सियासी रंग देने में जुट गई है।