सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट लेकर कर सकते है पूरी ट्रेन यात्रा, जाने क्या कहते है रेलवे के नियम

अगर दूरी लंबी है और सफर आराम से करना है तो सबसे बेहतर सवारी भारतीय रेल है। रेल से सफर करने के लिए लोग महीनों पहले से टिकट बुक करवाते हैं। लोग ऑनलाइन और टिकट खिड़की के माध्यम से अपना रिजर्वेशन करवाते हैं।

लेकिन, क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि अगर अचानक यात्रा करनी हो और तत्काल टिकट का एकमात्र विकल्प न बचा हो तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे? अगर हम आपसे कहें कि आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं, तो आपका रियक्शन कैसा होगा? चौंकिए मत, ये सच है। रेलवे में ऐसा नियम है, हम आपको बताते हैं।

कैसे करें प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा?

अगर आपको रिजर्वेशन टिकट या तत्काल टिकट नहीं मिला है और आपको यात्रा करनी है। ऐसी स्थिति में आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, ये रेलवे का नियम है। आप आपात स्थिति में प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं। ट्रेन में सवार होने के बाद आपको टिकट चेकर (TTE) के पास जाकर अपना टिकट बनवाना होगा। हलांकि, ये अलग बात है कि कई बार टीटीई आपको सीट नहीं होने के कारण रिजर्व सीट नहीं देता है। परंतु आप यात्रा कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में यात्री से 150 रूपये का जुर्माना और यात्रा का किराया वसूला जाता है।

प्लेटफॉर्म टिकट से फायदा

प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा करने का फायदा ये रहता है कि टीटीई आपसे सिर्फ उस स्टेशन से किराया वसूल सकता है जहां का आपका टिकट है। यात्रा का किराया भी उसी श्रेणी का वसूला जायेगा, जिसमें वह सफर कर रहा है।

ट्रेन छूटने की स्थिति में क्या करें?

अक्सर यात्रियों के साथ होता है कि उनकी ट्रेन छूट जाती है, जिसके बाद वह परेशान हो जाते हैं। कई बार लोगों का पैसा भी नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में आप तय समय सीमा के भीतर TDR फॉर्म भरकर किराए का 50 फीसदी पैसा वापस पा सकते हैं।

TTE किसी और को नहीं दे सकता आपकी सीट

अगर आपकी ट्रेन छूट गई है तो अगले दो स्टेशनों तक आपकी सीट टीटीई किसी और यात्री को नहीं दे सकता है। अगले दो स्टेशनों पर ट्रेन के पहुंचने से पहले यादि आप ट्रेन में नहीं पहुंच पाते हैं, तो ऐसी स्थिति में टीटीई RAC वाले टिकट धारक को आपकी सीट अलॉट कर सकता है।

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों पर लिए गए एक्शन का देना होगा जवाब, आ गया नया आदेश

टिकट खोने की स्थिति में भी यात्रा संभव

रेल यात्रा के दौरान अगर आपने ई-टिकट लिया है और आपका टिकट खो गया है। ऐसी स्थिति में आप टीटीई को 50 रुपए की पेनाल्टी देकर नया टिकट हासिल कर सकते हैं।