लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश ICSE, CBSE और यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। ठंड के कारण बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शीतलहर को लेकर सभी जिलों में लगातार निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और जरूरतमंदों के लिए कंबल व अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है। कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है। कई इलाकों में हालात ऐसे हैं कि एक हाथ की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील कर रहा है।
ठंड और कोहरे के चलते सड़क पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। जीरो विजिबिलिटी के कारण हादसों की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में स्कूलों की छुट्टियों से बच्चों को राहत मिलेगी और जान-माल के नुकसान का खतरा भी कम होगा।
नोएडा में शनिवार को घना कोहरा देखने को मिला। सुबह से ही दृश्यता शून्य रही और वाहन बेहद धीमी रफ्तार से चलते नजर आए। खबर लिखे जाने तक नोएडा का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रात में और गिर सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेहद जरूरी होने पर ही रात में घर से बाहर निकलें।
अब सभी की नजरें जनवरी के पहले हफ्ते के मौसम पर टिकी हैं। अगर ठंड का प्रकोप इसी तरह जारी रहा, तो स्कूलों की छुट्टियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine