अंबेडकरनगर के हादसे पर सीएम योगी का आरोपियों को अल्टीमेटम, बोले- छेड़खानी के बाद यमराज तक भेजने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के मानसरोवर रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में करीब 343 करोड रुपए से अधिक की 76 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। समारोह में योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी अम्बेडकर हादसे में आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून व्यवस्था में सेंध लगाने की अनुमति किसी को नहीं है। लोगों की सुरक्षा के लिए कानून बना है, लेकिन यदि कोई राह चलते बहन-बेटी के साथ छेड़खानी करेगा तो उसे ये याद रखना चाहिए कि अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार करते हुए मिलेंगे। आगे उन्होंने यह भी कहा कि छेड़खानी करने वाले मनचलों को छेड़खानी करने के बाद यमराज तक भेजने से कोई शख्स रोक नहीं पायेगा। उन्होंने कहा कि कानून सुरक्षा के लिए है और कानून को बंधक बनाकर कोई भी व्यक्ति किसी की सुरक्षा पर आपत्ति लगाने की कोशिश न करे।

गोरखपुर के मानसरोवर रामलीला मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में अंबेडकरनगर में छात्रा का दुपट्टा खींचने की घटना को लेकर उत्तरप्रदेश के मनचलों को भी अल्टीमेटम दे दिया। क्योंकि रविवार को ही मुठभेड़ में तीनों आरोपी घायल हुए थे।

यह भी पढ़े : अंबेडकरनगर : दो सगे भाइयों की घिनौनी हरकरत ने ली छात्रा की जान, FIR दर्ज, यहां जानें पूरा मामला

अंबेडकर नगर – आरोपी खींचा था दुपट्टा और छात्रा को थप्पड़ भी मारा था
अंबेडकरनगर में कॉलेज से साइकिल से अपने घर वापस लौट रही एक छात्रा का आरोपियों ने दुपट्टा खींच लिया था। दुपट्टा खींचने के बाद छात्रा को थप्पड़ मारा जिससे की छात्रा साइकिल अनियंत्रित हो गई थी। गिरने के बाद पीछे से आ रही बाइक उसके ऊपर से रौंद कर चली गई जिससे उसकी मौत हो गई।

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और तीनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को तीनों को मेडिकल कराने के लिए ले जाया जा रहा था तभी उसी दौरान सिपाही की बंदूक छीन कर तीनों आरोपी पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किए।

पुलिस एनकाउंटर में दो के पैर में लगी गोली, एक का पैर टूटा
इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो आरोपियों के पैर में लगी जबकि भागते समय तीसरा आरोपी का पैर टूट गया। अंबेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा द्वारा बताया गया कि घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।