उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में कोरोना का टीकाकरण जनवरी मध्य में मकर संक्रांति के आसपास शुरू हो सकता है। यूपी के 6 जिलों में शनिवार को टीकाकरण के अभ्यास के तौर पर ड्राई रन भी हुआ। पांच जनवरी को पूरे राज्य में वैक्सीनेशन के इंतजाम का जायजा लेने के लिए ड्राई रन होगा।
योगी आदित्यनाथ ने दी यह जानकारी
योगी ने कहा कि 10 माह से अमेरिका और ब्रिटेन जैसी दुनिया की बड़ी ताकतें कोरोना से पस्त रही हैं। वहीं देश और प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस पर काबू पाया गया है। सीएम योगी ने गोरखपुर कलेक्ट्रेट परिसर में बहुमंजिला अधिवक्ता भवन के शिलान्यास समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के सबसे अच्छे नतीजों की वजह से डब्लूएचओ से सराहना मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो माह पूर्व कोरोना के 68000 से अधिक एक्टिव पॉजिटिव केस थे जो आज 13000 पर आ गए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 97 प्रतिशत और मृत्यु दर एक प्रतिशत के आसपास है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में 40 लाख से अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में वापस आए। इन प्रवासी कामगारों को उनके घर के पास रोजगार दिलाने के साथ सरकार ने कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाकर विकास की रफ्तार को थमने नहीं दिया। गोरखपुर से भी आज 8 शहरों के लिए फ्लाइट सेवा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के साथ ही सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: आतंकियों ने फिर बरपाया कहर, धमाके के बाद चीख पुकार से सहम उठा पुलवामा
1947 के बाद से 2017 तक प्रदेश में सिर्फ 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज थे, तीन साल में हमने 30 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाने शुरू किए। गोरखपुर और रायबरेली में एम्स के साथ ही वाराणसी में एम्स जैसा संस्थान बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा शहरी आवास योजना के तहत किए गए शिलान्यास का जिक्र करते हुए कहा कि शहरी आवास योजना में 2016 में यूपी का देश मे 26वां स्थान था और अब यह प्रदेश प्रथम पायदान पर है।