उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के छात्रों को तोहफा देते हुए ऐलान किया है कि 2022 तक प्रवेश परीक्षाओं के लिए शुल्क नहीं देना होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर देहरादून के टांकेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना।
पुष्कर धामी ने अपने जन्मदिन पर प्रदेश के छात्रों को विशेष तोहफा देते हुए कहा लोक सेवा आयोग चयन आयोग समेत अन्य भारतीयों के लिए छात्रों को अब किसी प्रकार की फीस नहीं चुकानी होगी।
पुष्कर धामी ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण रोजगार व अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है। जिससे बेरोजगार युवा भी अछूता नहीं है। इसी समस्या को देखते हुए राज्य में होने वाली सभी भर्तियों आवेदन शुल्क को समाप्त किया जा रहा है।
सीएम धामी ने गुरुवार को अपना जन्मदिन बेहद सादगी के साथ अनाथ बच्चों किसान के काटकर मनाया। इस दौरान सीएम ने घोषणा की कि संस्था में स्कूल बस की सुविधा की जाएगी। और संस्था को 10 कंप्यूटर दिए जाएंगे। साथ ही इस अवसर पर सीएम धामी ने वृक्षारोपण भी किया।