सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत के बाद इनके शेयरों के भाव चढ़े

मुम्बई। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को खोलने के लिए 15 अक्टूबर से 50 फीसदी तक की क्षमता वाले नए दिशानिर्देश जारी किए जाने के बाद मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर्स पीवीआर और आईनॉक्स लीजर के स्टॉक गुरुवार को 18 फीसदी तक उछल गए।

बीएसई पर पीवीआर के शेयर 14.99 फीसदी बढ़कर 1,395 रुपये पर पहुंच गए। दूसरी ओर बीएसई पर आईनॉक्स लीजर के शेयर 17.63 फीसदी उछलकर 318.20 रुपये पर पहुंच गए।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक दिन पहले कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर के क्षेत्रों में अधिक गतिविधियों की अनुमति के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को खोलने की बात कही गई थी।