सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ी जानकारी दी है। सीबीएसई की परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। हालांकि बोर्ड ने अभी तारीखों का एलान नहीं किया है। जल्द ही परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जायेगा।

दरअसल कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों को आशंका थी कि परीक्षाएं अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी या नहीं। हर साल बोर्ड अब तक तारीखों का एलान कर देता था। इसीलिए ये कयास लगाये जा रहे थे कि परीक्षाएं ताली जा सकती है।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के इस जिले में फिर लगेगा लॉकडाउन, धारा 144 कर दी गई लागू
बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी ने साफ किया है कि इस साल की बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर आयोजित होंगी और इनका शेड्यूल भी जल्द ही घोषित किया जाएगा। दरअसल पिछले काफी समय से बोर्ड पीरक्षाओं को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही थी क्योंकि सीबीएसई ने अभी तक परीक्षाओं का शेड्यूल रिलीज नहीं किया था। हालांकि सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी के इस बयान के बाद परीक्षा को लेकर काफी चीजें साफ हो गई हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					