सिद्धू के खिलाफ कैप्टन अमरिंदर ने चली बड़ी चाल, दिल्ली में मुकाबलें के लिए उतारी अपनी टीम

पंजाब कांग्रेस में चल रही आपसी अनबन अब भी शांत नहीं हुई है। पंजाब कांग्रेस की कमान नवजोत सिंह सिद्धू को सौंपे जाने की चर्चाओं के बीच सूबे के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके समर्थक सिद्धू को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के पक्ष में नहीं है।

दिल्ली में पंजाब के कांग्रेस सांसदों की बैठक को लेकर पार्टी सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ‘हमने पंजाब के सभी (कांग्रेस) सांसदों को किसानों के मुद्दे पर रणनीति बनाने और (पंजाब) कांग्रेस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया है।’ ये बैठक बाजवा के घर पर हो रही है। इस बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू के प्रमोशन यानी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर चर्चा होगी।कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में कांग्रेस सांसदों की टीम उतरा रहे हैं।

कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी द्वारा चुनिंदा लोकसभा और राज्‍यसभा सदस्‍यों की बैठक में सिद्धू का मुद्दा उठाया जा सकता है। इस बैठक में पंजाब के मनीष तिवारी, रवनीत सिंह बिट्टू और अंबिका सोनी को बुलाया गया है।संकेत हैं कि वे सिद्धू का मुद्दा उठा सकते हैं।

‘कैप्टन अमरिंदर की नाराजगी दूर हो’

दूसरी ओर, अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि आज किसी भी समय कांग्रेस आलाकमान की ओर से नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाने की घोषणा की जा सकती है।लेकिन, अब आज यह मामला टल भी सकता है।दरअसल, सोनिया गांधी चाहती हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्‍यक्ष घोषित करने के पहले सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को इसके लिए राजी कर लिया जाए और उनकी नाराजगी दूर कर ली जाए।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अन्य पुराने कांग्रेसी नेता चाहते हैं कि अगर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को बदलना है तो कमान प्रताप सिंह बाजवा को दे दी जाए।उधर, शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकातों का दौर जारी रहा। उन्होंने सुबह सबसे पहले पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मुलाकात की। उसके बाद सिद्धू चंडीगढ़ के सेक्टर 39 में अमरिंदर समर्थक सहित अपने समर्थकों, मंत्रियों से मुलाकात की। सबसे पहले उन्होंने सुखजिंदर सिंह रंधावा उसके बाद बलबीर सिंह सिद्धू उसके बाद लाल सिंह से मुलाकात की और फिर गुरप्रीत सिंह कांगड़ से मिले।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने जींस और टी-शर्ट पहनने को लेकर सुनाया बड़ा आदेश, बनाया नया नियम

‘कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लिया गया कोई भी फैसला मान्य होगा’

पंजाब कांग्रेस में जारी अंतर्कलह के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत से शनिवार को मुलाकात की थी। मीटिंग के बाद पंजाब के सीएम ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लिया गया कोई भी फैसला सभी को मान्य होगा।