बीएसएनएल के 200 रुपये से कम में किफायती प्लान, अनलिमिटेड कॉल के साथ मिलेंगे ढेरों बेनिफिट्स

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास अपने ग्राहकों के लिए कई सारे रिचार्ज प्लान मौजूद है। बीएसएनएल 100 रुपये से कम के भी रिचार्ज पैक उपलब्ध कराता है। इसके अलावा 200 रुपये से कम के भी रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। बीएसएनएल के कस्टमर्स को 108 रुपये, 118 रुपये, 147 रुपये, 184 रुपये और 197 रुपये के प्लान मिलते हैं। इन प्लान में कॉल, डेटा जैसी सुविधाएं मिलती हैं। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में सबकुछ।

108 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। इस प्लान में 1 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिन है।

118 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिन है। इस रिचार्ज प्लान में लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। साथ ही 0.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है।

147 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल के इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी रोमिंग कॉल मिलती है। साथ ही 10 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैधता 30 दिन है।

184 रुपये वाला प्लान

इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिन है। इस प्लान में प्रतिदिन 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉल और Lystn पोडकास्ट का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव प्रचार में नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा डिमांड किसकी? यूपी के इस नेता का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में

187 रुपये वाला प्लान

187 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस मिलती है।

197 रुपये वाला प्लान

इस पैक में ग्राहकों को कई बेनिफिट मिलते हैं। इस प्रीपेड प्लान की वैधता 150 दिन है। इस पैक में शुरुआती 18 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल का ऑफर है। फिर आउटगोइंग कॉल के लिए टॉप-अप रिचार्ज कराना होगा। इस प्ला में इनकमिंग कॉल की सुविधा फ्री मिलती है। वहीं 18 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा मिलता है। बाकी दिनों के लिए स्पीड 40Kbps रह जाती है।