britain_food_crisis
britain_food_crisis

ग्रेट ब्रिटेन मे सब्ज़ी का गम – लिमिट मे मिल रहे हैं आलू और टमाटर

आज -कल ब्रिटेन मे सब्जियों की कमी इस कदर बढ़ गयी गयी है कि वहाँ के बड़े स्टोरों मे आलू और टमाटर कैसी सब्जियों कि खरीददारी पर लिमिट लगा दी गयी है। ख़बर के अनुसार ब्रिटेन के सबसे बड़े सुपर मार्केट अस्दा स्टोर ने टमाटर, शिमला मिर्च, खीरे, सलाद वाले पत्ते, बैग्ड सलाद, ब्रोकली, फूलगोभी और रसभरी जैसी वस्तुओं पर लिमिट तय की है। अस्दा के स्टोर से इन वस्तुओं को 3 से ज्यादा नहीं खरीदा जा सकता। मॉरिसन में ग्राहक टमाटर, खीरे, सलाद वाले पत्ते और शिमला मिर्च जैसी सब्जियां 2 से ज्यादा नहीं ले सकते हैं।

ब्रिटिश रिटेल कंसोर्टियम के अनुसार सब्जियों की सप्लाई मे उन्हे काफी परेशानी हो रही है, देश के ज़्यादातर सुपर मार्केट की सेल्फ़े खाली पड़ी पड़ी हैं। ब्रिटेन का सब्जियों का घरेलू उत्पाद बहुत कम है, वो अधिकतर सब्जियों को आयत करता है। साउथ यूरोप और नॉर्थ अफ्रीका में खराब मौसम, मोरक्को पिछले तीन से चार हफ्तों से भारी सर्दी, बारिश और बाढ़ से और अन्य देश जहां से ब्रिटेन सब्जियों को आयात वो खराब मौसम और कम उत्पादन की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से ब्रिटेन मे सब्जियों की सप्लाई बाधित हुयी है।

एसोसिएशन ऑफ फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोड्यूसर्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ अल्मेरिया कोएक्सफाल ने कहा है कि स्थिति चिंताजनक होने लगी है। घरेलू सप्लाई मे कमी आयी है क्यों कि घरेलू उत्पादन मार्च और अप्रैल के अंत मे शुरू होता है, बढ़ती बिजली दर और मजदूरों की कमी ने ब्रिटिश किसानों को ग्रीन हाउस बंद करने पे मजबूर कर दिया है क्यों कि वे बिजली का खर्चा उठा पाने मे असमर्थ हैं। ब्रिटेन मे सब्जियों का संकट गहराता जा रहा है।