पश्चिम बंगाल में हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद 12 मार्च से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। उनका पहला चुनावी कार्यक्रम सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ होगा। उन्होंने रविवार को ही कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के मंच पर भाजपा की सदस्यता लेकर अपनी राजनीतिक पारी शुरू की है।

ममता के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज
प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया है कि 12 मार्च को मिथुन चक्रवर्ती चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे और उनका पहला कार्यक्रम सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ होने जा रहा है। नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में मिथुन चक्रवर्ती का पहला चुनावी कार्यक्रम होगा।
मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी को अपना कार्यक्रम निर्धारित करने का अधिकार दिया है और बंगाल प्रभारी तथा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की देखरेख में मिथुन चक्रवर्ती के प्रचार का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: टिकट मिलने के बावजूद तृणमूल को झटका दे गई पार्टी प्रत्याशी, मजबूत हुई बीजेपी
राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि बंगाल में भाजपा के चेहरे के तौर पर मिथुन चक्रवर्ती को पेश करने की कोशिश की जा रही है। मिथुन ने प्रदेश भाजपा के नेताओं से साफ कह दिया है कि पार्टी उनके लिए जो भी कार्यक्रम तय करेगी, उसके मुताबिक वह प्रचार प्रसार करेंगे। कैलाश विजयवर्गीय के अलावा अर्जुन सिंह, मुकुल रॉय और कई अन्य नेता मिथुन चक्रवर्ती का चुनावी कार्यक्रम बना रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine