उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जाने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए सपा को करारी मात दी है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष की 65 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं समाजवादी पार्टी को सिर्फ छह सीटों पर जीत मिली है। इसके साथ अन्य को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है। अगर पूर्वांचल की आठ सीटों की बात करे तो यहां आठ में चार सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा रहा जबकि सपा के खाते में दो सीट गई है। अन्य दो सीटों पर बड़ा उलटफेर करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी जीता है।
बीजेपी ने पूर्वांचल की आठ में चार सीटों पर किया कब्ज़ा
पूर्वांचल की जिन चार सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है, उनमें से सोमभद्र सीट पर बीजेपी ने अपना दल (एस) को समर्थन दिया था। सपा को बलिया और आजमगढ़ सीट पर जीत मिली है।
जौनपुर में बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं। वो निर्दलीय मैदान में उतरी थीं लेकिन आज मतदान के बीच अपना दल (एस) समर्थन दे दिया।
भदोही में भी निर्दलीय प्रत्याशी अनिरुद्ध त्रिपाठी की जीत हुई है। अनिरुद्ध को जहां कुल 20 मत मिले। वहीं दूसरी ओर निर्दल प्रत्याशी अमित कुमार सिंह प्रिंस को महज 4 वोट ही मिल सके।
वहीं बलिया जनपद में बसपा छोड़कर अपने पुत्र आनंद चौधरी को सपा से प्रत्याशी बनवाने वाले अंबिका चौधरी ने बलिया की राजनीति में अपना दबदबा दिखाने में कामयाबी हासिल की। सपा प्रत्याशी आनंद चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी सुप्रिया चौधरी को नौ वोटों से हराया।
सोनभद्र में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना दल-भाजपा गठबंधन उम्मीदवार राधिका पटेल ने बाजी मारी। उन्होंने सपा के जयप्रकाश पांडेय को सात वोटों के अंतर से हराया।
आजमगढ़ में सपा समर्थित उम्मीदवार विजय यादव ने सत्तारूढ़ बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी संजय को प्रचंड बहुमत से हराया। बीजेपी प्रत्याशी को मात्र पांच मत मिले।
चंदौली में भारतीय जनता पार्टी के दीनानाथ शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीते। दीनानाथ शर्मा को 35 जिला पंचायत सदस्यों में 30 जिला पंचायत सदस्यों का वोट मिला वहीं सपा प्रत्याशी तेज नारायण यादव को मात्र 5 वोट ही मिले। जबकि समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 12 और भाजपा के सदस्यों की संख्या मात्र 8 थी।
यह भी पढ़ें: फ्रांस ने शुरू हुई राफेल डील की जांच, तो मोदी सरकार पर भड़की कांग्रेस, कर दी बड़ी मांग
गाजीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा की सपना सिंह की जीत हुई है। सपना को कुल 47 वोट मिले और सपा की कुसुमलता को कुल 20 वोट मिले। सपा की 30 साल से कब्जे वाली सीट पर पहली बार भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष को बड़ी जीत मिली है।