देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है, इससे निपटने के लिए कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान भी जोर-शोर से चल रहा है। लेकिन इस कोरोना संकट के बीच वैक्सीन की कमी भी खबरें आने लगी है। इस संकटकाल में कोरोना वैक्सीन अब राजनीतिक बहस का मुद्दा बन गया है। इसी के चलते भाजपा नेता संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कोरोना वैक्सीन को लेकर तंज कसा है। भाजपा नेता ने कहा कि 26 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम 1 करोड़ 34 लाख वैक्सीन का ऑर्डर देने वाले हैं और हमने ये मंजूरी दे दी है। आज वे कह रहे हैं हमारे पास कुछ नहीं है। सिसोदिया जी उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहते हैं कि हमने ऑर्डर नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विज्ञापन पर 804.93 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 7 सालों में जब से वे मुख्यमंत्री हैं उन्होंने दिल्ली में एक भी अस्पताल नहीं खोला है। इससे पहले संबित पात्रा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी तंज कसते नजर आये। उन्होंने उद्धव ठाकरे के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार की तारीफ की थी। पात्रा ने ठाकरे के बयान से जुड़ी खबर साझा करते हुए लिखा, ‘क्या ये मिस प्रिंट है? क्या उन्होंने वाकई ऐसा कहा है?
यह भी पढ़ें: ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस, ताबड़तोड़ छापेमारी
दरअसल, कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत आज नेहरू और गांधी परिवार द्वारा बनाए गए सिस्टम की बदौलत ही आगे बढ़ रहा है। ठाकरे के इसी बयान को लेकर संबित पात्रा ने उनको भी मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने पात्रा की खिंचाई भी की।