ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस, ताबड़तोड़ छापेमारी

छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में पहलवान सागर की हत्या में फरार ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान पर दिल्ली पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुशील पहलवान समेत दर्जन भर आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया जाएगा। इसके लिए नोटिस भी तैयार कर लिया गया है। इस बात की आशंका है कि आरोपी विदेश फरार हो सकते हैं। इसीलिए आरोपियों के खिलाफ एलओसी जारी किया जा रहा है। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ अन्य लीगल कार्रवाई भी की जा रही है।

खबरों के अनुसार जांच में पता चला है कि वारदात से पहले दिन में भी पहलवानों के दोनों गुटो में झगड़ा हुआ था। मामला फ्लैट पर कब्जे को लेकर ही है। पुलिस ने सुशील पहलवान के ससुर सतपाल और साले से भी पूछताछ की मगर उन्होंने सुशील के बारे में कोई भी जानकारी होने से इन्कार कर दिया। वारदात के वक्त मौके पर ही मौजूद था सुशील जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अभी तक सोनू समेत तीन पीड़ितों के बयान दर्ज किए हैं। तीनों के बयान में समानताएं हैं और तीनों ने ही वारदात के वक्त सुशील पहलवान के मौके पर मौजूद होने की बात कही है। बताया जा रहा है कि पीड़ितों के अनुसार सुशील पहलवान ने भी सागर व उसके साथियों पर भी हमला किया था।

यह भी पढ़ें: दो के पहाड़े की वजह से दुल्हन मंडप छोड़कर भागी, दूल्हे को देने पड़े 4 लाख

वारदात के बाद एक गैंस्टर को किया फोन

सूत्रों की मानें तो वारदात में पहलवान सागर व एक अन्य के ज्यादा चोट आ गई थी। हमलावरों को लगा की अब बात ज्यादा बिगड़ सकती है। घायलों में एक व्यक्ति गैंगस्टर का नजदीकी जानकार था। मामले को मैनेज करने और वारदात में किसी का नाम न आने के लिए ही वारदात में शामिल एक आरोपी ने गैंगस्टर को फोन किया। मगर जब गैंगस्टर को पता चला कि उसके करीबी पर हमला हुआ है तो उसने उल्टा कॉल करने वाले को धमकी देते हुए कहा कि अब बात नहीं, तेरा-मेरा सामना होगा। बता दें कि बीते मंगलवार को छत्रसाल स्टेडियम पर पहलवानों के दो गुट में झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में पहलवान सागर, सोनू, अमित समेत पांच लोग घायल हुए थे। इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई। पुलिस को मौके से कुछ गाड़ियां मिली थीं। जिनमें एक दुनाली बंदूक समेत लाठी व डंडे आदि रखे मिले थे।