उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सूबे की सत्तारूढ़ बीजेपी लगातार चुनाव प्रचार कर रही है। इसी चुनाव प्रचार के दौरान जनता के बीच पैठ बनाने की कवायद करते हुए बीजेपी द्वारा यूपी के जिलों में प्रबुद्ध सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे ही एक प्रबुद्ध सम्मलेन में हिस्सा लेने वाले बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। इस सम्मलेन का आयोजन फतेहपुर जिले में किया गया था।

बीजेपी सांसद ने कहा- पूर्व की सरकारों में केवल गरीबों का शोषण
बीजेपी सांसद पचौरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव आते ही सभी को भगवान राम और ब्राह्मण समाज याद आने लगा है। जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि इन सरकारों में केवल गरीबों का शोषण हुआ है। जबकि बीजेपी की सरकार में गरीब खुशहाल जीवन बिताए इसके लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई।
उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में सभी को भगवान राम व प्रबुद्ध और ब्राह्मण याद आने लगे। जिन्हें सिर्फ एक जिला व एक ही परिवार विकास के लिए दिखाई पड़ता था आज वो विकास की बात करते हैं।
बीजेपी सांसद ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। बीजेपी सांसद ने प्रबुद्ध वर्ग से सीधे संवाद स्थापित करते हुए मोदी सरकार और योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही उन्होंने विकास और राष्ट्रवाद को पार्टी की प्राथमिकता बताया।
यह भी पढ़ें: ‘अब्बा जान’ के बाद अब ‘चचा जान’ की बारी, किसान नेता ने बताया बीजेपी-ओवैसी का संबंध
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि गरीबों को कोरोना महामारी के समय से लेकर अब तक फ्री राशन नवंबर तक मिलेगा। साथ ही उन्होंने किसान सम्मान निधि, फ्री कॉलोनी, फ्री गैस, फ्री बिजली कनेक्शन, फ्री शौचालय, ऑक्सीजन प्लांट, मेडिकल कॉलेज, गांव-गांव तक सड़कें समेत कई कामों को गिनाया।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					