उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक धीरज ओझा बुधवार को जिलाधिकारी आवास पर धरने पर बैठ गए। विधायक ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि समर्थकों का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है। इस दौरान उन्होंने कप्तान पर मारने का आरोप लगाया।
भाजपा विधायक ने जिला प्रशासन पर मढ़े आरोप
पंचायत चुनाव में मतदाता सूची से नाम कटने को लेकर चारों तरफ से सूचनाएं आ रही हैं। इसी क्रम में प्रतापगढ़ के भाजपा विधायक धीरज शुक्ला के शिवगढ़ ब्लॉक में भी नाम हटाने का मामला प्रकाश में आया है। नाराज विधायक का आरोप है कि उनके समर्थकों का नाम काट दिया गया। नाम हटाने के विरोध में जिलाधिकारी आवास के सामने धरना पर बैठ गए। इस दौरान उन्हें प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वहीं, सोशल मीडिया फेसबुक पर भाजपा विधायक का वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें अधनंगा विधायक जोर-जोर से दहाड़ मारते हुए जमीन पर लेटा हुआ है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कप्तान ने उन्हें बेरहमी से मारा है। मैंने कोई गलती नहीं किया है। कप्तान मुझे जान से मार देगा।
यह भी पढ़ें: सेना के पुनर्गठन की प्रक्रिया के बीच हुए कई बड़े बदलाव, बदल गए अधिकारियों के पद
वहीं, कप्तान द्वारा मारे जाने के आरोप पर टिप्पणी करते हुए सपा नेत्री जूही सिंह ने कहा कि विधायक जी को ही ठोक दिया, योगी जी की आज्ञा अनुसार, वाह योगी जी वाह।