बीजेपी विधायक ने बढ़ाई राजनीतिक हलचल, मुलायम-माया पर दिया विवादित बयान

अपने ऊट-पटांग बयानों की वजह से मीडिया की सुर्खियां बटोरने वाले बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने एक बार फिर अपनी टिप्पणी से राजनीतिक गलियारों का माहौल खासा गर्म कर दिया है। दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले में स्थित खतौली विधानसभा सीट के विधायक विक्रम सैनी ने अपने बयान में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को आतंकवादी और बसपा मुखिया मायावती पर हत्या का आरोप लगा दिया है। उनके इस बयान का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बीजेपी विधायक ने अखिलेश के बयान पर दी प्रतिक्रिया

मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी विधायक ने यह विवादित बयान उस वक्त दिया जब वह 1 दिसंबर को होने वाले एमएलसी चुनाव की तैयारियों के लिए बैठक में सम्मिलित हुए। इस दौरान  बीजेपी विधायक ने अखिलेश यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि आंदोलित किसानों के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार हो रहा है।

अखिलेश यादव के इस बयान का जिक्र करते हुए विक्रम सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने अपने कार्यकाल में कार सेवकों पर गोली चलवाई, रामपुर तिराहे पर लोगों पर गोली चलवाई और महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ, उनसे बड़ा आतंकवादी कौन है।

बीजेपी विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार आतंकवाद को खत्म कर रही है और भाजपा सरकार किसान हितैषी है। सरकार किसानों से बातचीत करने को तैयार है, वो चाहती है कि कोरोना काल है ऐसे में किसान आंदोलन न करे।

यह भी पढ़ें: महबूबा ने बीजेपी से पूछा सवाल- कौन है भारतीय? लगाया चुनावी घोटाले का आरोप

केवल इतना ही नहीं, इस दौरान विक्रम सैनी ने मायावती को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कैराना के पूर्व सांसद मुनव्वर हसन और उसके ड्राइवर का आज तक कोई पता नहीं चला। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर मुनव्वर की हत्या करवाने का गंभीर आरोप लगाए।