भाजपा ने दारा सिंह चौहान को बनाया MLC उम्मीदवार

पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी यह सीट

लखनऊ I भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दारा सिंह चौहान को विधान परिषद सीट उपचुनाव के लिए उम्‍मीदवार बनाया है। यह सीट प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर अब उपचुनाव होना है। दारा स‍िंह चौहान ने सपा का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था।

वह 18 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे। इनके अतिरिक्त प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा और संतोष सिंह सहित अन्य नाम शामिल थे। केंद्रीय नेतृत्व ने दारा सिंह चौहान के नाम पर सहमति दे दी। भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद में एक सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया है। उप चुनाव अब 29 जनवरी की जगह 30 जनवरी को होगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी की जगह 23 जनवरी की गई है।

दारा सिंह चौहान घोसी उपचुनाव में हार गए थे। बीजेपी ने अब उन्‍हें विधान परिषद उपचुनाव के ल‍िए उम्‍मीदवार बनाया है। स‍िंह का एमएलसी बनना तय माना जा रहा है। साढ़े तीन साल दारा सिंह चौहान का कार्यकाल होगाI वहीं राजनीतिक गलियारों में दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाने की चर्चा तेज हो गई हैI