पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बजने के बाद एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में ममता बनर्जी के खिलाफ बीते दिनों बीजेपी ने चुनाव आयोग से उनके नामांकन पत्र पर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। वहीं अब भवानीपुर सीट की बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल को भी बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा है।
ममता के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं प्रियंका टिबरेवाल
मिली जानकारी के अनुसार, प्रियंका टिबरेवाल के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने भाजपा उम्मीदवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रियंका को नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा है कि उनकी आगे की रैलियों की अनुमति क्यों नहीं रोकी जानी चाहिए? इसके साथ ही इस नोटिस में उनके द्वारा 13 सितंबर को नामांकन दाखिल करने के दिन आदर्श आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का भी हवाला दिया गया है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने दिया विवादित बयान, आरएसएस और बीजेपी को बताया गैर हिंदू
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में तीन सीट भवानीपुर, समसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा पर 30 सितंबर को उप चुनाल के तहत वोटिंग होगी, तीनों में से सबसे ज्यादा भवानीपुर हॉट सीट बनी हुई है, क्योंकि यहां से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही है। हालांकि ममता बनर्जी इस सीट से पहले भी विधायक रही हैं, लेकिन इस विधानसभा चुनाव उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था, जहां वो भाजपा के सुवेंदु अधिकारी से हार गई थीं। नतीजे आने के बाद भवानीपुर से जीते शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने विधायक पद से इस्तीपा दे दिया था।