आज का पूरा दिन बिहार चुनाव के नाम है, हर किसी को इन्तजार है चुनाव में आने वाले नतीजों का… फिर चाहे वो बिहार की जनता हो या पूरे देश की..लेकिन लगता है कि अभी ये इन्तजार थोड़ा लम्बा चलने वाला है। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में जारी वोटों की गिनती का काम देर शाम तक जारी रहने के आसार हैं। चुनाव आयोग ने थोड़ी देर पहले जो बताया है उसके मुताबिक अभी करीब 20 फीसदी वोटों की ही गिनती हो पाई थी। बता दें कि चुनाव आयोग का कहना है कि राज्य में कुछ विधानसभा क्षेत्रों में कम पोलिंग स्टेशन हैं, वहां पर इस बार भी 24-25 राउंड में मतगणना पूरा जाना है। लेकिन, कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां 50 से 51 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा है कि वैसे औसतन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 30 से 35 राउंड में काउंटिंग होनी है।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा है कि राज्य में करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े हैं, उनमें से 92 लाख मतों की ही अभी तक गिनती हो सकी है। पहले सामान्य तौर पर 25-26 राउंड में मतगणना होती थी। इस बार लगभग 35 राउंड काउंटिंग होनी है। इसलिए मतगणना देर शाम तक चलेगी। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते इस बार ज्यादा बूथ बनाए गए थे और ज्यादा ईवीएम के इस्तेमाल हुए हैं। इसलिए, मतदगणना के राउंड बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: जनादेश के तालाब में खिल रहा नतीजों का कमल…बुझ रहा लालू का लालटेन
बता दें कि बिहार में अभी तक 243 सीटों में से किसी भी विधानसभा सीट के नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं और सिर्फ रुझान ही हमारे सामने हैं। इसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी इस बार बिहार के इतिहास में पहली बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। हालांकि, 2010 के चुनाव में उसके पास इससे ज्यादा सीटें थीं, लेकिन तब जदयू सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक भाजपा के उम्मीदवार इस समय 74 सीटों पर बढ़त बनाए हुए , जबकि 67 सीटों पर राजद के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। जेडीयू के प्रत्याशी-47, कांग्रेस के 21, सीपीआई (माले) के 13 सीटों पर आगे हैं। वहीं, लोजपा के प्रत्याशी सिर्फ 1 और वीआईपी के 4 सीटों पर आगे हैं। एआईएमआईएम के उम्मीदवार भी रुझानों में 3 सीटों पर आगे हैं।