पश्चिम बंगाल में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के बाद से बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। दरअसल, बीते के दिग्गज नेता मुकुल रॉय को लेकर अभी तक जिन बातों के कयास लगाए जा रहे थे, अब उस सभी कयासों पर मुहर भी लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के बड़े नेता मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ तृणमूल कांग्रेस में वापस चले आए हैं। तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया है।

तृणमूल कांग्रेस में वापस हुए मुकुल रॉय
दरअसल, ममता बनर्जी ने शुक्रवार को मुकुल रॉय की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी में बहुत ज्यादा शोषण है। वहां लोगों का रहना मुश्किल है। बीजेपी सामान्य लोगों की पार्टी नहीं है।
ममता ने कहा कि मुकुल घर का लड़का है। उसकी वापसी हुई है। मेरा मुकुल के साथ कोई मतभेद नहीं है। सीएम ममता ने कहा कि जिन्होंने तृणमूल के साथ गद्दारी की है, उनको पार्टी में नहीं लेंगे। बाकी लोग पार्टी में आ सकते हैं। इस दौरान मुकुल रॉय ने कहा कि मैं बीजेपी छोड़कर तृणमूल में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें: सागर हत्याकांड: अदालत ने सुशील कुमार को दिया तगड़ा झटका, सुनाया बड़ा फैसला
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को मिली बड़ी जीत के बाद कई पुराने सहयोगी तृणमूल में वापस आना चाहते हैं। इसमें मुकुल रॉय का नाम सबसे ऊपर था। मुकुल रॉय, बीजेपी में शुभेंदु अधिकारी के बढ़ते कद से बेचैन बताए जा रहे थे। यही वजह है कि वह अपनी पुरानी पार्टी में वापस लौटना चाहते थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine