सागर हत्याकांड: अदालत ने सुशील कुमार को दिया तगड़ा झटका, सुनाया बड़ा फैसला

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दरअसल, दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सागर धनकड़ हत्याकांड मामले की सुनवाई करते हुए सुशील कुमार और उनके साथी अजय को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, अदालत ने इन दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत एक बार फिर बढ़ा दी है, जो आज ही ख़त्म हो रही थी।

सुशील कुमार की न्यायिक की तारीख आगे बढ़ाई

इसके पहले पिछले 2 जून को कोर्ट ने सुशील कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा था। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की हिरासत की मांग को खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। पिछले 29 मई को कोर्ट ने सुशील कुमार और अजय की पुलिस हिरासत चार दिनों के लिए बढ़ाई थी। पिछले 9 जून को कोर्ट ने सुशील कुमार की जेल में विशेष भोजन और सप्लीमेंट देने की मांग खारिज कर दी थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले 23 मई को सुबह दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार को मुंडका से गिरफ्तार किया था। रोहिणी कोर्ट ने पिछले 15 मई को सुशील समेत नौ आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। दिल्ली पुलिस ने सुशील पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: बंगाल की सियासी हवाओं ने ली करवट, बीजेपी को अपने ही दिग्गज देंगे बड़ा झटका

आपको बता दें कि बीते चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो समूह आपस में भिड़ गए थे, जिससे 23 वर्षीय धनखड़ की मौत हो गई, क्योंकि वह विवाद के दौरान घायल हो गया था। दिल्ली की अदालत ने कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) भी जारी किया था। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया था, जिन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में कांस्य और 2012 लंदन ओलंपिक खेलों में 66 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता था।