यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने… जारी पोस्टर में एक ही शख्स की तस्वीर दिखी कई बार

उत्तर प्रदेश (UP News) के कानपुर (Kanpur Police) में हुई हिंसा के मामले में यूपी पुलिस (UP Police) ताबडतोड एक्शन ले रही है। इसी बीच पुलिस ने आरोपियों और उपद्रवियों की पहचान के लिए पोस्टर जारी किया था। पोस्टर जारी होते ही आरोपी खुद ही सरेंडर करने थाने पहुंच रहे हैं। लेकिन क्या आपने ये पोस्टर ठीक से देखा हैं..? नहीं देखा तो देखिए।

आपको बता दें कि, इस पोस्टर की Pic 11, 14 Pic- 4, 7 Pic- 3, 15, 24 Pic- 33, 10 Pic- 9, 18 Pic- 13, 31 Pic- 1, 12 पर गौर करते है तो आप देख पाएगें कि, पुलिस ने एक ही व्यक्ति की बार बार फोटो लगाई है। इसे पुलिस की लापरवाही कहे या कुछ और…?

आज जारी होगी दूसरी लिस्ट

तो वहीं, उपद्रवियों की दूसरी लिस्ट आज जारी की जाएगी। पुलिस ने लोगों से इन उपद्रवियों के बारे में सूचना देने की अपील की है। 9454403715 ये नंबर जारी करके पुलिस ने लोगों से फोन कर जानकारी देने को कहा है। कानपुर के हालात को लेकर पुलिस का कहना है कि अब माहौल सामान्य है और सब जरुरी एक्शन लिए जा रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...