बड़ी वारदात : चोरों ने रात में स्क्रैप गोदाम का ताला तोड़कर चुरा ले गए 22 लाख रुपए का माल, CCTV में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना

मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में लोहिया नगर स्थित गुर्जर चौक पर बने एक्सचेंज स्क्रैप गोदाम से चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने गेट का ताला तोड़कर करीब 22 लाख रुपये का कॉपर स्क्रैप चोरी कर लिया।

वहीं, गोदाम स्वामी ने इस मामले में थाना में तहरीर दी है। उधर, पूरी घटना गोदाम पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस उसी के आधार पर चोरों को तलाश करने में लग गयी है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं किया है। मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के पिल्लोखडी चौकी क्षेत्र के रहने वाले अताउल्लाह मलिक के मुताबिक, उसने लोहिया नगर में गुर्जर चौक पर दुकान किराए पर लेकर संगम ट्रेडर्स के नाम से स्क्रैप गोदाम बनाया हुआ है।

गुलजार के मुताबिक, गोदाम में अमेजॉन, फ्लिपकार्ट समेत कई बड़े गोडाउन द्वारा एक्सचेंज ऑफर में लिए गए विभिन्न कंपनियों की वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर व फ्रिज साथ-साथ सभी पुराने अप्लायंस यहां पर इकट्ठे किए जाते हैं। बाद में सभी सामान कंपनियों को भेज दिए जाते हैं। इसके अलावा यहां पर कॉपर का स्क्रैप भी रखा जाता है। गुलजार ने बताया कि मौके पर करीब 42 बोर कॉपर के स्क्रैप के भरे हुए थे। सोमवार की रात में चोरों ने गेट का ताला तोड़कर गोदाम से करीब 22 लख रुपये कीमत का स्क्रैप चोरी कर लिया।

उधर, यह घटना गोदाम पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। कैमरे में चोरों द्वारा तोड़े गए गेट से लेकर गाड़ी में स्क्रैप लादने तक पूरी घटना रिकॉर्ड है। इस मामले में पीड़ित ने थाना में तहरीर दी है लेकिन, इस जानकारी के 12 घंटे बाद तक भी पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। पुलिस CCTV कैमरे की पूरी रिकॉर्डिंग कंगाल चुकी है और इसी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश का मौसम : आज से पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा के आसार, बिजली गिरने की चेतावनी, कई जिलों में यलो अलर्ट जारी