बागपत जनपद में दोघट क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पंचायत में पीड़ित पक्ष के पैर पकड़कर माफी मांगने का फैसला सुनाया गया। इस फरमान के बाद भी लेकिन युवक माफ़ी मांगने नहीं पहुंचा। जिसके बाद किशोरी के परिवार वालों ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया।
क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के युवक के साथ आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप पर वायरल हो गए थे। जिसका पता चलने पर परिवार वाले आमने-सामने होने के कारण दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसमें सोमवार शाम पीड़ित पक्ष ने गांव में पंचायत बुलाई। जिसमें दोनों पक्षों के लोग पहुंचे।
जहां फैसला सुनाया गया कि यदि आरोपी युवक पंचायत में आकर पीड़ित पक्ष के पैर पकड़ कर माफी मांगे तो इस मामले को खत्म कर दिया जाएगा और पुलिस कार्रवाई भी नहीं करेगी। लेकिन इसपर युवक पंचायत में नहीं आया तो वहां फैसला लिया गया कि अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर देने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। इस मामले में थाना प्रभारी सोनवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि तहरीर मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine