सीएम येदियुरप्पा की कुर्सी पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, बीजेपी के दिग्गज नेता ने किया बड़ा खुलासा

बीते दिनों कर्नाटक इकाई के बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कतील का तथाकथित ऑडियो टेप वायरल होने के बाद सियासी गलियारों की हलचल तेज हो गई थी। दरअसल, इस वायरल ऑडियो में बीजेपी अध्यक्ष सूबे के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी छिनने की बात कह रहे थे।  अब बीजेपी के एक अन्य नेता ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है। बीजेपी नेता बी पाटिल यतनाल ने अपने बयान में कहा है कि येदियुरप्पा के स्थान पर किसी ईमानदार, हिंदूवादी और अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने वाले नेता को मुख्यमंत्री पद पर आसीन किया जाएगा।

येदियुरप्पा के सीएम पद को लेकर बी पाटिल यतनाल ने दिया बड़ा बयान

बी पाटिल यतनाल उत्तरी कर्नाटक के बीजापुर से विधायक हैं। इसके पहले वह  केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। हाल के दिनों में वे येदियुरप्पा के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरे हैं। हालांकि उन्होंने सीएम की रेस से खुद को बाहर बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम राज्य के लिए ऐसे नेता को चुनेंगे जो ईमानदार हो, हिंदूवादी हो और राज्य में चुनाव में बीजीपे को जीत दिलाने की क्षमता रखता हो। यतनाल पिछले साल पंचमसाली लिंगायत समुदाय को पिछड़ा वर्ग का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष के अगुवा बने थे।

दरअसल, बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें येदियुरप्पा के स्थान पर तीन बीजेपी नेताओं में से किसी एक को बैठाने की बात कही जा रही थी। इस ऑडियो में जिन नामों का उल्लेख किया गया था वे तीनों ही केंद्रीय राजनीति का हिस्सा, इस ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज को कतील की बताई जा रही थी। हालांकि, उन्होंने इस बात से साफ़ इनकार कर दिया है। उन्होंने इस ऑडियो टेप को फेक बताया है।

इसके पहले बीते दिनों ही येदियुरप्पा को दिल्ली भी बुलावा गया था। हालांकि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करके वापस बेंगलुरु आने के बाद से उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जिससे यह लगे कि उनके सीएम पद पर कोई खतरा नहीं है।

ऑडियो में येदियुरप्पा के स्थान पर जिन बीजेपी नेताओं को कर्नाटक की भागदौड़ देने की बात कही जा रही है, उनमें से एक बी पाटिल यतनाल हैं।

यह भी पढ़ें: विपक्ष की साजिश के खिलाफ मोदी ने बनाया मास्टरप्लान, बीजेपी सांसदों को दिया नया टास्क

सीएम पद के लिए जिन तीन नेताओं के नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं, उनमें संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी का नाम प्रमुख है। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव बीएल संतोष का नाम भी प्रमुखता से आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ब्राह्मण समुदाय से हैं। जबकि तीसरा नाम सी टी रवि का है जो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। रवि वोकालिगा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।