बंगाल: चुनाव आयोग ने बरामद किए 249 करोड़ रुपए, शराब-ड्रग्स समेत कई महंगे आइटम मिले

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के बीच धन-बल का खूब खेल चल रहा है। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक पार्टियां नकदी, शराब, ड्रग्‍स का इस्‍तेमाल कर रहीं हैं। हालांकि चुनाव आयोग की सख्‍ती भी जारी है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान चेकिंग अबतक 249 करोड़ रुपये के कैश, शराब, ड्रग्स सहित अन्य आइटम आइटम जब्त किए जा चुके हैं।

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने कहा कि राज्य में अब तक 248.9 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य सामान जब्त किए गए हैं।

संजय साहू ने कहा, “अब तक कुल 248.9 करोड़ रुपये की नकदी और आइटम जब्त किए जा चुके हैं। इसमें 37.72 करोड़ रुपये नकद, 9.5 करोड़ रुपये की शराब और 114.44 करोड़ रुपये की ड्रग्स शामिल है”

294 विधानसभा सीटों का 2 मई को फैसला

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। एक अप्रैल को 30 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग है।

पहले चरण का मतदान शनिवार को हुआ, जिसमें अनुमानित 79.79 फीसदी मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में 29 अप्रैल को आखिरी चरण की वोटिंग है। 294 विधानसभा सीटों पर मतदान के बाद 2 मई को वोटों की गिनती होगी।

यह  भी  पढ़ें: मिथुन, कन्या और तुला राशि वाले रहें सावधान, जानें आज का राशिफल

”चुनाव आयोग के काम में कर रहे हैं हस्तक्षेप”

बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने हाल ही में बीजेपी पर चुनाव आयोग के काम में दखल देने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि वह चुनाव आयोग के कार्य में हस्तक्षेप कर रहे हैं। मेरे सुरक्षा प्रभारी को हटा दिया गया है। इतने मंत्री कोलकाता में बैठे हैं। जल, राशन, अम्फान के समय नहीं आते हैं। जोर कर गुंडा लेकर आएंगे। बाहरी गुंडा से चुनाव नहीं करने देंगे। टीएमसी यदि कोई कार्यकर्ता हैं, तो वह 24 घंटे में 18 घंटा काम करेंगे। बीजेपी लुटेरा को शासन नहीं करने देंगे।