पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में कोलकाता स्थित अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आ रही ख़बरों के अनुसार सौरव गांगुली ने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें कोलकाता में स्थित ओपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से मिली रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल सौरव गांगुली की हालत स्थिर बनी हुई है, हालांकि उन्हें अगले 2 दिन तक अस्पताल में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जायेगा।
बताते चलें कि सौरव गांगुली को इसी महीने 1 जनवरी को हॉर्ट अटैक हुआ था जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंडस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहीं पर उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। इस दौरान जानकारी मिली थी कि सौरव गांगुली की दिल की नसों में 3 जगह ब्लॉकेज हैं जिसको लेकर उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और उसे हटाने के लिये एक स्टंट लगाया गया, वहीं दूसरे ब्लॉकेज हटाने के लिये दोबारा से एंजियोप्लास्टी की जानी थी।
यह भी पढ़ें: ‘तांडव’ मेकर्स को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी छूट,कहा-अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर..
अस्पताल की एमडी डॉ रुपाली बसु ने गांगुली की हेल्थ को लेकर बताया था कि उनके लिये अभी दूसरी बार एंजियोप्लास्टी कराना जरूरी है, हालांकि उनकी हालत में स्थिरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड की कमिटी ने अगले कुछ दिनों तक टालने का फैसला किया है।