FILE - In this Nov. 9, 2019 file photo, Pakistan Prime Minister Imran Khan addresses during the inauguration ceremony of Gurdwara Darbar Sahib in Kartarpur, Pakistan. Khan accused the United States on Thursday, June 25, 2020, of having "martyred" al-Qaida leader and the mastermind of the 9/11 attacks, Osama bin Laden. (AP Photo/K.M. Chaudary,file)

पाकिस्तान में मंदिर निर्माण पर रोक

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओ के अधिकारों का हनन लगातार हो रहा है पाकिस्तान की इमरान सरकार ने मंदिर निर्माण का वादा करना और फिर उसे रोकना पाकिस्तान सरकार के लिए परेशानी का कारण बन गया है। कुछ समय पहले इमरान खान सरकार ने मंदिर निर्माण की मंजूरी दी थी। फंड भी जारी किया। लेकिन, कट्टरपंथियों के दबाव में मंदिर का काम रोकना पड़ा। अब एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इमरान सरकार को धार्मिक कट्टरता छोड़ने और मंदिर निर्माण शुरू कराने को कहा है। कुछ समय से पहले काम शुरू हुआ था। बाउंड्री वॉल बनाई जा रही थी। इस्लामाबाद की लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने इसे रुकवा दिया। कुछ लोगों ने बाउंड्री वॉल तोड़ दिया गया । सरकार के अनुसार सभी पक्षों से बातचीत की जाएगी। 

मंगलवार को एमनेस्ट इंटरनेशनल ने इस्लामाबाद में मंदिर निर्माण रुकने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पाकिस्तान को नसीहत दी। संगठन ने ट्वीट में कहा- सभी को धार्मिक स्वतंत्रता है। पाकिस्तान के संविधान में इसकी इजाजत दी गई है। मंदिर निर्माण रोका जाना गलत कदम और कट्टरता है। पाकिस्तान को फौरन अपना फैसला बदलना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *