WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे पहलवानों के समर्थन में अब बाबा रामदेव का बयान सामने आया है। रामदेव ने तल्ख लहजे में कहा कि कुश्ती संघ के मुखिया को पकड़कर फौरन जेल में डाल देना चाहिए। बता दें कि इससे पहले खाप महापंचायत ने 28 मई को होने जा रहे नवनिर्मित संसद भवन के उद्धघाटन के दिन धरना-प्रदर्शन करने का ऐला किया था।
बृजभूषण शरण सिंह बनाम पहलवान-भीलवाड़ा में बाबा रामदेव का बयान
राजस्थान के भीलवाड़ा पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव नेकहा कि पहलवानों का कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर दुराचार का आरोप लगाना बहुत शर्मनाक बात है। बाबा रामदेव ने बृजभूषण शरण सिंह का नाम लिए बिना कहा कि ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करके तुरंत जेल में डाल देना चाहिए। रामदेव ने तल्ख लहजे में कहा कि वो रोज मुंह उठाकर बार-बार मां-बहन और बेटियों को लेकर बकवास करता रहता है। यह बहुत गलत है। ये कुकृत्य है, पाप है।
नए संसद भवन के उद्धाटन पर बृजभूषण शरण सिंह का विरोध करने रैली निकालेंगे पहलवान
WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह द्वारा अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर नार्को, पॉलीग्राफी या लाइ डिटेक्टर टेस्ट का खुला चैलेंज देने के बीच खाप महापंचायत ने भी नवनिर्मित संसद भवन के उद्धघाटन के दिन यानी 28 मई को पहलवानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया हुआ है।
हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(RLP) भी अब पहलवानों के समर्थन में उतर आई है। उसने संसद भवन की नई बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया-, ’28 मई को दिल्ली में संसद के नए भवन के लोकार्पण कार्यक्रम का दिल्ली में जंतर मंतर पर आंदोलित पहलवानों के समर्थन में और पहलवानों के सम्मान में बहिष्कार करता हूं। मुझे अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि आज हमारे देश के विख्यात पहलवान जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया और पद्म अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड जैसे महत्वपूर्ण सम्मानों से सरकारों ने नवाजा, उन्हें मजबूरन एक माह से अधिक समय से देश की राजधानी में न्याय की मांग को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है क्योंकि पूरी केंद्र सरकार एक बाहुबली सांसद के आगे नतमस्तक है।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल, खरगे के खिलाफ शिकायत दर्ज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति को लेकर भड़काऊ बयान देकर बुरे फंसे
पहलवानों का धरना-बृजभूषण ने नार्को टेस्ट कराने का चैलेंज दिया था
बृजभूषण शरण सिंह ने 21 मई को कहा था कि वह नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं, बशर्ते पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया भी कराने का ऐलान करें। सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट में यह टिप्पणी की। उन्होंने लिखा-“मैं नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट से गुजरने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है कि विनेश फोगट और बजरंग पूनिया भी उन्हें अपने साथ ले जाएं।”