राजस्थान में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले के बाद शुक्रवार को किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर व नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया। बाद में गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासनिक अधिकारियों की अपील के बाद हंगामा शांत हो गया जबकि चिल्ला बॉर्डर पर अभी भी हंगामा जारी है। हालांकि पुलिस-प्रशासन किसानों से वार्ता कर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहा है।
किसान नेता की वजह से किसानों ने किया हंगामा
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले की खबर जैसे गाजीपुर बार्डर पर आंदोलनरत किसानों को मिली। उन्होंने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की दिल्ली से आने वाली लेन को जाम कर दिया। शाम को दिल्ली से आने वाले वाहनों को काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ा।
भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि किसान नेता राकेश टिकैत के निर्देश पर किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का जाम खोल दिया। करीब एक घंटे दिल्ली से आने वाले वाहनों के पहिए जाम रहे। जाम को राकेश टिकैत जी की अपील पर खोल दिया है।
दूसरी ओर किसानों ने चिल्ला बॉर्डर पर भी जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में किसान चिल्ला बॉर्डर पहुंचे, नोएडा से दिल्ली जाने वाला रुट बंद कर दिया। सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंच तथा किसानों को समझा बुझा कर शांत किया। करीब डेढ़ घंटे तक यातायात व्यवस्था बाधित रही।
यह भी पढ़ें: फिर बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, 24 घंटों में मिले 89 हजार से ज्यादा नए मामले…
भाकियू गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी ने बताया कि किसान नेता टिकैत पर हमले की खबर के बाद किसान सड़को पर आ गए थे लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई के बाद टिकैत ने सभी से शांत होने की अपील की थी जिसके बाद सभी स्थानों पर किसान शांत हो गए हैं।