फिर बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, 24 घंटों में मिले 89 हजार से ज्यादा नए मामले…

देश को इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हो गए हैं कि पहले जहां एक दिन में 10 से 20 हजार केस सामने आते थे, वहीं अब बेकाबू होते जा रहे कोरोना वायरस से प्रति दिन कई हजार लोग संक्रमित हो रहे हैं। अगर सिर्फ पिछले 24 घंटों की बात करें तो, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 89 हजार 129 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस की जड़े तेजी से फैले रहीं हैं

पिछले 24 घंटों में सामने आये नए मरीजों के आंकड़ों के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,23,92,260 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 714 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,110 तक पहुंच गई है।

शनिवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 6,58,909 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,15,69,241 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि देश का रिकवरी रेट 93।35 प्रतिशत हो गया है।

देश में पिछले 24 घंटों में हुए 10 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटों में 10 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 02 अप्रैल को 10,46,605 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 24,69,59,192 टेस्ट किए जा चुके हैं।